Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद 2028 से क्रिकेट की वापसी हो रही है लेकिन क्रिकेट के मुकाबले टाइम जोन की वजह से लॉस एंजिल्स की जगह न्यूयॉर्क में आयोजित किए जा सकते हैं।
Olympics 2028: लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की स्पर्धाएं न्यूयॉर्क में आयोजित हो सकती है। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी करीब 128 साल बाद हो रही है। इस टूर्नामेंट में महिला और पुरुष टीमें चुनौती पेश करने के लिए उतरेगी। पहले माना जा रहा था कि क्रिकेट की स्पर्धाएं लॉस एंजलिस में आयोजित की जाएंगी, लेकिन अब इन्हें न्यूयॉर्क स्थानातंरित किया जाएगा।
रिपोर्ट के तहत, क्रिकेट को लॉस एंजलिस से न्यूयॉर्क स्थानातंरित करने का फैसला टाइम जोन के कारण लिया है। ओलंपिक के सभी क्रिकेट मुकाबले ईस्ट कोस्ट में खेले जाएंगे, जहां का टाइम जोन वेस्ट जोन के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। ईस्ट कोस्ट भारतीय समयानुसार साढ़े नौ घंटे पीछे है। वहीं, वेस्ट जोन करीब 12.30 घंटे पीचे है।
न्यूयॉर्क ईस्ट जोन में है और इसी साल यहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का सफल आयोजन हुआ है। ऐसे में ओलंपिक 2028 की आयोजन समिति क्रिकेट स्पर्धाएं न्यूयॉर्क में विचार कराने पर फैसला कर रही है।
- खास बात यह है कि लॉस एंजलिस से न्यूयॉर्क की दूरी करीब 2800 किमी है और रास्ता करीब 41 घंटे का है।
- हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब ओलंपिक के मुख्य स्थल से अन्य प्रतियोगिताएं अन्य स्थल पर आयोजित की जाएंगी।
- पेरिस ओलंपिक 2024 में सर्फिंग, सेलिंग और शूटिंग की स्पर्धाएं देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित की गईं।