क्रिकेट

IPL 2025 फिर से होने वाला है शुरू! इस टीम ने अपने सभी विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाया

बीसीसीआई ने भले ही आईपीएल 2025 को फिर शुरू करने की घोषण नहीं की है, लेकिन सीएसके ने अपने विदेशी खिलाड़ियों को बुलाने का संदेश भेज दिया है। सीएसके ने सभी विदेशी प्‍लेयर्स को एक हफ्ते में वापस लौटने की सलाह दी है।

2 min read
May 11, 2025

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो एक-दो दिन में टूर्नामेंट को फिर शुरू करने की घोषणा करते हुए शेष मैचों का नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने विदेशी खिलाड़ियों को बुलाने का संदेश भेज दिया है। सीएसके ने सभी विदेशी प्‍लेयर्स को एक हफ्ते में वापस लौटने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई चुनिंदा वेन्‍यू पर टूर्नामेंट को अगले हफ्ते तक फिर से शुरू कर सकता है।

ये कहा सीएसके के सीईओ ने

क्रिकबज के अनुसार, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम चाहती है कि आईपीएल 2025 पूरा हो, भले ही वे प्लेऑफ़ की दौड़ का हिस्सा न हों। उन्होंने कहा कि फ्रैंचाइज़ी बीसीसीआई के साथ हर संभव तरीके से सहयोग करने का इरादा रखती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लीग सुचारू रूप से समाप्त हो। सीईओ ने बताया कि इसी वजह से टीम ने अपने विदेशी खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे बचे हुए दो मैचों के लिए एक हफ़्ते के भीतर वापस आ जाएं।

आखिरी पायदान पर सीएसके

बता दें पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से सिर्फ़ 3 में जीत हासिल की है। सीएसके के बचे हुए मैच राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ चेपॉक में और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले थे।

ये कहा बीसीसीसीआई सचिव ने

भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक वीक के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था। इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि पांच दिन और बचे हैं। बीसीसीआई घटनाक्रमों पर बारीकी से नज़र रख रहा है और आईपीएल के सभी हितधारकों और संबंधित सरकारी अधिकारियों से परामर्श करने के बाद आईपीएल को फिर से शुरू करने पर फैसला करेगा।

Updated on:
11 May 2025 10:46 am
Published on:
11 May 2025 10:37 am
Also Read
View All

अगली खबर