CSK vs DC: आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जो अब तक इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी है।
IPL 2025, CSK vs DC: आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से चेन्नई के चेपॉक में होगी। जहां दो मैचों में दो जीत के साथ दिल्ली टॉप की टीमों में शामिल है तो चेन्नई ने 3 में से 2 मैच गंवाए हैं और वह अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। दिल्ली ने इस सीजन लखनऊ को हराकर सीजन का आगात किया और फिर हैदराबाद जैसी बैटिंग पावरहाउस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उजागर करते हुए जीत हासिल की। अब उनके सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती है, जिसे घर में हराना आसान नहीं होता।
दिल्ली कैपिटल्स का चेपॉक में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर नौ मुकाबले हुए हैं, जिसमें सीएसके को सात जबकि डीसी को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की भी बात की जाए, तो 30 मुकाबलों में सीएसके की टीम 19-11 से आगे है। हालांकि 2020 से हुए नौ मुकाबलों में डीसी 7-2 से आगे है। ऐसे में डीसी चेपॉक के चक्रव्यूह को तोड़ सकती है।
इस मुकाबले पर सबसे ज्यादा नजरे स्पिनर्स पर होंगी, क्योंकि उनका प्रदर्शन ही टीमों की हार जीत को तय करेगा। जहां पर सीएसके में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, वहीं डीसी के पास भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम जैसे नाम हैं। हालांकि अश्विन, जडेजा और अक्षर फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन ये नाम कभी भी वापसी करना जानते हैं। चेपॉक की पिच स्पिनरों की मददगार होती है, ऐसे में देखना ये है कि इस मुकाबले के लिए टीमें अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करती हैं या नहीं।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद।