
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, IPL 2025, Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 17वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुक़ाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में दिल्ली का विजय रथ रोकने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक चेन्नई और दिल्ली के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है, क्योंकि सीएसके ने 19 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली की टीम केवल 11 बार विजेता बनी है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम अब तक 79 आईपीएल मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है, जिन्होंने 47 बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 32 मौकों पर सफलता मिली है।
चेपॉक की पिच को आमतौर पर स्पिनरों के अनुकूल माना जाता है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में यह बल्लेबाजों के लिए भी मददगार साबित हो सकती है। आईपीएल 2025 में इस मैदान पर खेले गए पहले मैच में विकेट सपाट नजर आया था, जहां आरसीबी ने लगभग 200 रन का स्कोर खड़ा किया था। यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीमें यहां अक्सर पहले बल्लेबाजी को प्राथमिकता देती हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से सहायता मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, स्पिनरों का प्रभाव बढ़ने लगता है। पिछले 10 मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो तेज गेंदबाजों ने 61% जबकि स्पिनरों ने 39% विकेट चटकाए हैं।
Published on:
04 Apr 2025 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
