क्रिकेट

CSK vs GT: इस सीजन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे एम एस धोनी, जीत के साथ लेना चाहेंगे विदाई

चेन्नई के कप्तान और आईपीएल के शेर एम एस धोनी इस सत्र में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर जिनका मैच पर असर देखने को मिल सकता है।

3 min read
May 25, 2025
CSK vs RR Match Highlights: सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी। (फोटो सोर्स: ANI)

आईपीएल 2025 में 25 मई को सीजन का अंतिम डबल हेडर खेला जाना है। इसमें पहला मैच टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (जीटी) और सबसे नीचे मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाना है। इस मैच में जीटी के पास टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा। यदि जीटी ने जीत हासिल की तो उन्हें टॉप-2 से कोई नहीं हटा सकेगा। दूसरी ओर सीएसके के पास खुद को अंतिम स्थान पर सीजन समाप्त करने से बचाने का मौका होगा। चेन्नई के कप्तान और आईपीएल के शेर एम एस धोनी इस सत्र में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर जिनका मैच पर असर देखने को मिल सकता है।

गिल और सुदर्शन की जोड़ी इतिहास रचने के करीब

शुभमन गिल और साई सुदर्शन आईपीएल 2025 की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी के रूप में सामने आए हैं। दोनों ने मिलकर 13 पारियों में 885 रन बनाए हैं, जिसमें इनका औसत 73.8 और स्ट्राइक रेट 160 का रहा है। इस जोड़ी ने चार अर्धशतकीय और तीन शतकीय साझेदारियां की हैं। वे अब केवल 54 रन दूर हैं आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बनने से। इससे पहले विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने 2023 में, जबकि कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में 939 रनों की साझेदारी की थी।

आईपीएल 2024 में जब गिल और सुदर्शन की जोड़ी का सामना सीएसके से हुआ था, तब दोनों ने मिलकर 210 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी, जिसमें दोनों ने शतक भी लगाए थे। वहीं इस सीजन यानी 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी इन्होंने 205 रनों की बड़ी साझेदारी की है।

जीटी को होगी कृष्णा से वापसी की उम्मीद

जीटी को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा से प्लेऑफ से पहले वापसी की सख्त जरूरत है। पिछले तीन मुकाबलों में प्रसिद्ध का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है, जहां उन्होंने 10.1 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं और सिर्फ दो विकेट हासिल किए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 36 का रहा। इससे पहले सीजन की पहली 10 पारियों में उन्होंने 7.5 की इकॉनमी और 12.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 19 विकेट झटके थे।

भले ही हालिया फार्म में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी कृष्णा इस सीजन 20 ओवर से अधिक फेंकने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे सबसे किफायती पेसर हैं, जिनकी कुल इकॉनमी अब भी 7.9 है। जीटी को उम्मीद है कि वे जल्दी ही सीजन के शुरुआती फार्म में लौटेंगे, जिससे टीम को प्लेऑफ में जीत की ओर ले जाने में मदद मिलेगी।

सीएसके के लिए हो सकता है ये सबसे खराब सीजन

सीएसके के लिए ये अब तक का सबसे खराब सीजन साबित हो सकता है। टीम ने अब तक केवल तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उनके पास केवल एक ही मैच बचा है, जो अहमदाबाद में खेला जाएगा। अगर सीएसके यह आखिरी मैच जीत भी जाती है, तो भी उन्हें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने से बचने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

आईपीएल इतिहास में सीएसके कभी भी आखिरी स्थान पर नहीं रही है, लेकिन इस बार यह खतरा मंडरा रहा है। अगर वे यह मैच हारते हैं या मामूली अंतर से जीतते हैं, तो उन्हें तालिका में सबसे नीचे रहना पड़ सकता है। 2022 में भी उन्होंने केवल आठ अंक हासिल किए थे। सीएसके चाहेगी कि वे इस निराशाजनक अभियान का अंत एक जीत के साथ करें और अपने फैंस को थोड़ी राहत दें।

नूर ने बिखेरी है लगातार अपनी चमक

नूर अहमद ने इस सीजन सीएसके के लिए न केवल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की भूमिका निभाई है, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के बेहतरीन स्पिनर्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। हालांकि उनका प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कभी एक मैच में उन्होंने कई विकेट चटका दिए, तो कभी खाली हाथ लौटे। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर्स इस सीजन विकेट लेने में निरंतरता नहीं दिखा सके, जिसकी भरपाई नूर ने की है।

नूर ने 13 पारियों में 8.4 की इकॉनमी और 13.1 के स्ट्राइक रेट के साथ 21 विकेट झटके हैं। इस आंकड़े के साथ वह इस सीजन के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। प्रसिद्ध कृष्णा (21 विकेट), ट्रेंट बोल्ट (19), और जॉश हेजलवुड (18) इस सूची में हैं। दूसरी ओर अश्विन ने नौ पारियों में 9.1 की इकॉनमी और 26.6 की स्ट्राइक रेट से केवल सात विकेट लिए हैं। जडेजा ने 13 पारियों में 8.8 की इकॉनमी और 26.1 की स्ट्राइक रेट से आठ विकेट लिए हैं।

Published on:
25 May 2025 01:12 pm
Also Read
View All
IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

पलाश मुच्छल से शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो, कही यह बात…

अगली खबर