CSK vs LSG Pitch Report: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला आज चेपॉक में खेला जाएगा। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसको पिच से मदद मिलेगी।
CSK vs LSG Pitch Report: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मैच आज मंगलवार 23 अप्रैल का चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके ने इस सीजन में अभी तक 7 में से 4 मैच में जीत हासिल की है और वह आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, एलएसजी भी 7 में से 4 मैच जीती है, लेकिन नेट रन रेट के चलते वह 5वें पायदान पर है। जबकि दोनों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में लखनऊ ने जीत हासिल की थी। ऐसे में आज कड़ा मुकाबला हो सकता है। आइये इस अहम मैच से पहले जानते हैं चेपॉक की पिच रिपोर्ट।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) की पिच की बात करें तो यहां हमेशा स्पिनर्स को मदद मिलती रही है। इस विकेट को स्पिन गेंदबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां गेंद काफी धीमी और फंसकर आती है, जिस कारण यहां बल्लेबाजों का टिक पाना आसान नहीं रहता है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों को काफी संभलकर खेलना होगा।
अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोइन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल, अरवेल्ली अवनिश, महेश तीक्षणा, आरएस हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल और रिचर्ड ग्लीसन।
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल और मयंक यादव।