IPL 2025, Match 3 CSK vs MI: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की घातक गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 155 रन बना सकी।
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले को जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 156 रन चाहिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने 28 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल किए तो खलील अहमद ने 3 विकेट हासिल किए और उन्होंने रोहित शर्मा को 0 पर पवेलियन भेज, उनके नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड कर दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले डबल-हेडर के दूसरे मैच में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन अच्छी शुरुआत नहीं दे सके और दोनों ओपनर्स तीसरे ओवर में ही आउट हो गए। रोहित शर्मा तो खाता भी नहीं खोल सके और पहले ओवर में खलील अहमद का शिकार हो गए। रायन को भी खलील ने बोल्ड मार दिया। 5वें ओवर में विल जैक्स चलते बने। सूर्या और तिलक वर्मा ने विकेटों के गिरने का सिलसिला रोका।
हालांकि 11वें ओवर में नूर अहमद ने इस साझेदारी को तोड़ा और सूर्या को 29 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने तिलक वर्मा को भी LBW कर मुंबई की आधी टीम को आउट कर दिया। इसके बाद तो मुंबई के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए। आखिर में दीपक चाहर ने अपनी ताकत दिखाई और 15 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर मुंबई को 155 रन तक पहुंचा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। खलील अहमद ने भी गदर काटा और 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक-एक सफलता हासिल की। सैम करन ने भी एक ओवर की गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली तो जड्डू को भी खाली हाथ लौटना पड़ा। अब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के साथ आगाज करने के लिए 156 रन बनाने की जरूरत है।