
Indian Premier league 2025, CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वें सीजन का आगाज हो चुका है और मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा खलील अहमद के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले दिनेश कार्तिक और ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल भी 18-18 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित आईपीएल में खेले गए अबतक 258 मैचों में 18 बार डक पर आउट हुए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम यह पहले ही दर्ज हो चुका है। कार्तिक आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। कार्तिक ने 17 सीजन खेले और 18 बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउडंर और इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मैक्सवेल की टीम को इस सीजन अभी अपना पहला मुकाबला खेलना है लेकिन उनके नाम पहले ही 18 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Published on:
23 Mar 2025 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
