7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ishan Kishan 100: 45 गेंदों में ईशान किशन ने ठोक दिया IPL का पहला शतक, राजस्थान के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया

Ishan Kishan First Centurion in IPL 2025: आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ दिया है। वह इस सीजन शतक मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

2 min read
Google source verification
Ishan Kishan IPL Century

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान किशन ने रविवार को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 45 गेंदों में शतक ठोक दिया। वह 47 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। ईशान अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए और पहली गेंद से आक्रामक रुख अपनाया। उनकी शतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए। ईशान के अलावा ट्रेविस हेड ने 67 रनों की पारी खेली। यह ईशान के आईपीएल करियर का पहला शतक है। इससे पहले उन्होंने 105 मैच खेले थे, लेकिन कोई शतक नहीं लगा पाए थे।

गेल के नाम सबसे तेज शतक

ईशान किशन को 2025 IPL मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते थे। ईशान किशन एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 131 गेंदों में 210 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 126 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी की थी। यह उनकी तेज बल्लेबाजी का एक उदाहरण है। IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में शतक बनाया था।

ईशान किशन ने SRH के लिए 45 गेंदों में शतक बनाया, जो इस सीजन का पहला शतक है। वह इस सीजन आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। किशन का T20 में स्ट्राइक रेट आमतौर पर 130-140 के आसपास रहता है, और वह बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। लेकिन आज उन्होंने उससे भी तेजी गति से बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में शतक जड़ दिया।

ईशान किशन ने अब तक खेले 106 आईपीएल मुकाबलों की 100 पारियों में 28 की औसत से 2750 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 16 अर्धशतकीय पारी खेली है। ईशान 2023 से भारतीय टीम से बाहर हैं और अब टीम में वापसी के लिए लगातार संघर्श कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट भी 2023 में ही खेला था, जब ईशान ने वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप में भाग लिया था।

ये भी पढ़ें: ‘कैसे सपाट पिच पर हों सफल’, KKR के खिलाफ करिश्माई गेंदबाजी के बाद क्रुणाल पंड्या ने खोला राज