पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।
Chennai Super Kings vs Punjab Kings, Indian premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का 49वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं चेन्नई ने अपनी टीम में दो बलदाव किए हैं। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना इस अम्त्च में नहीं खेल रहे हैं। चोट के चलते उन्हें आराम दिया गया है। इसके अलावा पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इन दोनों की जगह रिचर्ड ग्लीसन और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। ग्लीसन सीएसके के लिए डेब्यू करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्सः जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसोयू, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट सबः प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।
चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।
इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, शाइक रशीद, प्रशांत सोलंकी।