क्रिकेट

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत प्‍लेइंग 11 में करे बदलाव, डैरेन गॉफ ने दी ये अहम सलाह

इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए एक अहम सलाह दी है। उन्‍होंने सुझाव दिया कि भारत मोहम्‍मद शमी को आराम देकर अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरे।

2 min read
Feb 25, 2025
Indian Cricket Team

भारतीय टीम ने पहले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतिम बचे ग्रुप चरण के मैच में कोई अतिरिक्त जोखिम लेने की आवश्‍यकता नहीं है। इस वजह से इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने भारतीय टीम को एहतियात के तौर पर मोहम्‍मद शमी को आराम देने की सलाह दी है। उन्होंने सुझाव दिया कि दुबई की पिच की धीमी और टर्निंग परिस्थितियों को देखते हुए भारत को एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को खिला सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। शमी को अपने ही स्पेल की शुरुआत में टखने में चोट लग गई और उन्‍हें मैदान छोड़कर उपचार के लिए ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा। वह बाद में वापस लौटे और 8 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 43 रन दिए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अतिरिक्त स्पिनर खिलाएं

डैरेन गॉफ ने सुझाव दिया है कि मोहम्‍मद शमी को आराम देना सबसे अच्छा होगा। उन्‍हें खिलाकर अगले मैच में चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि शमी ठीक हैं। गॉफ ने सुझाव दिया कि भारत को पिच की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरना चाहिए।

'दुबई की पिच लाहौर की तरह सपाट नहीं'

गॉफ ने एचटी से कहा कि शमी को पाकिस्तान के खिलाफ आत्मविश्वास मिला है। जब आपके पास ऐसी बल्लेबाजी लाइनअप होती है तो आप किसी और को ला सकते हैं। इसलिए दुबई में एक और स्पिनर लाएं। उन्‍होंने कहा कि दुबई की पिच लाहौर की तरह सपाट नहीं है। हार्दिक पंड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए शमी को ब्रेक देने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारत टूर्नामेंट के लिए पसंदीदा टीमों में से एक है, क्योंकि उनके पास बहुत मजबूत टीम है और टूर्नामेंट में अब तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर