Axar Patel Injury Update: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान चोटिल हो गए है। उन्होंने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है।
Axar Patel Injury Update: IPL 2025 का 48वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 रन की हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। दरअसल, उन्हें यह चोट KKR की पारी के 18वें ओवर के दौरान मिडविकेट पर फील्डिंग करते समय लगी।
रोवमैन पॉवेल ने उनकी तरफ एक हिट मारा। इस शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाया। उनका हाथ अभ्यास पिच पर रगड़ गया, वह दर्द से कराह उठे। इसके बाद फीजियो मैदान पर आए और अक्षर पटेल उनके साथ मैदान से बाहर चले गए। हालाकि वह दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने दर्द से जूझते हुए 23 गेंद में 43 रन बनाए।
अक्षर पटेल ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, मेरी हथेली डाइव लगाने के दौरान प्रैक्टिस पिच पर रगड़ गई थी। इसके चलते वहां की चमड़ी छिल गई। बल्लेबाजी के दौरान जब मैं गेंद को हिट कर रहा था, तब मुझे दर्द हो रहा था। यह अच्छा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच से पहले हमारे पास 3-4 दिन का ब्रेक है, तब तक उम्मीद है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।
अक्षर पटेल की अनुपस्थिति में 2.2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने जिम्मेदारी संभाली। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 5 मई को हैदराबाद में होना है।