क्रिकेट

DC vs LSG: दिल्ली में आज फिर होगी रनों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

DC vs LSG Pitch Report: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज 14 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाएगा। आइये इस मैच से पहले आपको पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

2 min read

DC vs LSG Pitch Report: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज 14 मई को आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला आज 14 मई को खेला जाना है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। दोनों ही टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और आज दोनों ही बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी, ताकि बेहतर नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकें। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। आइये इस अहम मैच से पहले आपको पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली की पिच रिपोर्ट

दिल्‍ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को कम और बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलती है। इसी वजह से यहां खेले गए पिछले कुछ मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं। उम्मीद है कि आज भी सपाट पिच ही मिलेगी। हालांकि कुछ हद तक स्पिनर्स की मदद करने वाला धीमा डेक होगा। आज ओस भी बड़ा फैक्‍टर साबित हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम स्‍क्‍वॉड

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, मोहसिन खान, काइल मेयर्स, मैट हेनरी, प्रेरक मांकड़, अरशद खान, शमर जोसेफ।

दिल्ली कैपिटल्स टीम स्‍क्‍वॉड

डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, रसिख दार सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद , प्रवीण दुबे, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्तवाल, गुलबदीन नैब, ललित यादव, पृथ्वी शॉ, लिज़ाद विलियम्स, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, यश ढुल, स्वास्तिक चिकारा।

Published on:
14 May 2024 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर