दिल्ली ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल शामिल हैं। अक्षर, कुलदीप और स्टब्स कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि पोरेल अनकैप्ड हैं।
Delhi capitals IPL 2025 Retention full list: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें तीन कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा फ्रेजर मैकगर्क जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को भी जगह नहीं दी है।
दिल्ली ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल शामिल हैं। अक्षर, कुलदीप और स्टब्स कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि पोरेल अनकैप्ड हैं। दिल्ली के पास ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड से एक कैप्ड या अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा।
रिटेन किए गए खिलाड़ी -
अक्षर पटेल - 16.5 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव - 13.25 करोड़ रुपये
ट्रिस्टन स्टब्स - 10 करोड़
अभिषेक पोरेल - 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)
मेगा ऑक्शन में दिल्ली फ्रेजर मैकगर्क को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर वापस टीम के जोड़ सकती है। इसके अलावा दिल्ली मेगा ऑक्शन में नए कप्तान कि तलाश में भी करेगी।