Dinesh Karthik: IPL 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हार के साथ दिनेश कार्तिक का सफर समाप्त हो गया था लेकिन उन्होंने आधिकारिक घोषणा आज की है।
Dinesh Karthik Announced Retirement: दिनेश कार्तिक ने शनिवार को अपने क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया। साल 2004 में पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कार्तिक ने बांग्लादेश के के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 में खेला था और पहला मुकाबला लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में खेला था। उन्होंने आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में खेला था, जो एमएस धोनी का भी आखिरी इंटरनेशनल मैच था, जहां भारतीय टीम को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हार के बाद दिनेश कार्तिक का आईपीएल से सफर समाप्त हो गया। इससे पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के हर फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया था। कार्तिक ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और अपने आधिकारिक संन्यास का ऐलान किया। दिनेश कार्तिक को 2018 में निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को हारते हुए मैच में जीत दिलाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग में दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वह पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेले। 257 आईपीएल मैच खेलने वाले कार्तिक ने 4842 रन बनाए और पिछले कुछ सीजन से फिनिशर की भूमिका में खेलते नजर आए। इसके अलावा कार्तिक ने 26 टेस्ट मैच भी खेले हैं लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में वह ज्यादा सफल नहीं रहे। उन्होंने भारत के लिए 60 टी20 मैच भी खेले लेकिन यहां भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।