क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: ऋतुराज गायकवाड़ की 184 रन की पारी बेकार, इन खिलाड़ियों के दम पर फाइनल में सेंट्रल जोन

सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 600 रन बनाते हुए 162 रन की बढ़त हासिल कर ली। इस टीम के लिए शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 96 रन बनाए, जबकि उपेंद्र यादव ने 87 रन टीम के खाते में जोड़े।

2 min read
Sep 07, 2025
आईपीएल 2025 के एक मैच में आउट होकर जाते हुए ऋतुराज गायकवाड (फोटो- IANS)

सेंट्रल जोन ने रविवार को दलीप ट्रॉफी के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस टीम ने बीसीसीआई सीओई ग्राउंड पर वेस्ट जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की पहली पारी में बढ़त के आधार पर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। अब फाइनल मैच में सेंट्रल जोन का सामना साउथ जोन से होगा। खिताबी मुकाबला 11 सितंबर से खेला जाएगा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्ट जोन पहली पारी में 438 रन पर सिमट गई। खराब शुरुआत के बावजूद सेंट्रल जोन ने ऋतुराज गायकवाड़ की पारी के दम पर मजबूत स्कोर बनाया।

टीम 179 के स्कोर तक पांच विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ऋतुराज गायकवाड़ ने तनुष कोटियान के साथ छठे विकेट के लिए 148 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती दी। गायकवाड़ 206 गेंदों में 184 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में एक छक्का और 25 चौके शामिल थे। उनके अलावा कोटियान ने 76, जबकि कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 64 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से सारांश जैन और हर्ष दुबे सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जबकि खलील अहमद ने दो विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें

अंधाधुन फायरिंग करते नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, सस्पेंस से भरा टीजर रिलीज, आर माधवन के साथ निभा रहे ये भूमिका

सेट्रल जोन ने हासिल की बढ़त

इसके जवाब में सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 600 रन बनाते हुए 162 रन की बढ़त हासिल कर ली। इस टीम के लिए शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 96 रन बनाए, जबकि उपेंद्र यादव ने 87 रन टीम के खाते में जोड़े। कप्तान रजत पाटीदार ने 77 रन की पारी खेली। उनके अलावा हर्ष दुबे ने 75 रन जुटाए। सारांश जैन ने नाबाद 63 रन बनाए। विपक्षी खेमे से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चार शिकार किए, जबकि अरजन नागवासवाला ने तीन विकेट निकाले।

इसके जवाब में वेस्ट जोन ने 53.3 ओवरों के खेल तक आठ विकेट गंवाकर 216 रन बना लिए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 64 रन जोड़े, जबकि तनुष कोटियान 40 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम से सारांश जैन ने पांच विकेट निकाले। वहीं, हर्ष दुबे ने तीन शिकार किए।

Published on:
07 Sept 2025 07:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर