क्रिकेट

ENG vs AUS 1st T20 Pitch Report: फिर आएगा ट्रेविस हेड का तूफान या जोफ्रा आर्चर ढाएंगे कहर? पढ़ें रोज बाउल की पिच रिपोर्ट

ENG vs AUS The Rose Bowl Pitch Report: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला द रोज बाउल में खेला जाएगा। यहां अब तक 16 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

2 min read

ENG vs AUS 1st T20 Pitch Report: साउथंप्टन के द रोज बाउल में आज रात ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्कॉटलैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज में बुरी तरह पीटा और ट्रेविस, हेड, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श ने जमकर गेंदबाजों की धुनाई की। अब कंगारू टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और सामने बेहतर गेंदबाजी अटैक है, जिसमें रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर और टर्नर जैसे तूफानी गेंदबाज हैं, तो आदिल रसीद और सैम करन भी बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

ENG vs AUS 1st T20 Pitch report यहां पढ़ें

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथंप्टन के द रोज बाउल में खेला जाएगा। रोज बाउल की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में दोनों टीमों की बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आज रात एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने वाला है। यहां अब तक 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 5 बार ही बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को सफलता हाथ लगी है। पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है तो दूसरी पारी में 135 के आसपास के स्कोर बनते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिला जुला रहा साउथंप्टन

इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 248 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। साल 2013 में कंगारुओं ने एरोन फिंच के 156 रनों की बदौलत 248 रन बनाए थे और जवाब में अंग्रेज सिर्फ 209 रन तक ही पहुंच सकी थी। इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज इंग्लैंड के नाम रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। इस मैदान का सबसे छोटा स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही है, जो 2005 में इंग्लैंड के घातक गेंदबाजों की बदौलत संभव हो पाया था।

Published on:
11 Sept 2024 03:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर