England vs India 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले ही सत्र में भारत पर दबाव बना दिया है।
भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसके पांचवें दिन भारतीय फैंस को विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से खासा उम्मीदें थीं, लेकिन पंत महज नौ रन बनाकर चलते बने। पंत ने अपनी इस पारी में महज 12 गेंदों का सामना किया और दो चौके ही लगा सके। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया।
पंत का आउट होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। पंत ने पहली पारी में 74 रन बनाए थे। पंत ने सीरीज के शुरुआती मैच में 134 और 118 रन की पारी खेली थी। इसके बाद एजबेस्टन में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 25 और 65 रन बनाए थे, लेकिन लॉर्ड्स में निर्णायक मोड़ पर पंत का विकेट फैंस के लिए बहुत निराशाजनक रहा। अब तक 5वें दिन भारत के 3 विकेट गिरे हैं और तीनों ने गेंद की लाइन मिस करने की वजह से आउट हुए हैं। अगर ये बल्लेबाज थोड़ी देर टिक जाते तो टीम इंडिया की स्थिति ज्यादा बेहतर होती।
फिलहाल टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में अपने सात विकेट गंवा चुकी है। केएल राहुल के बाद वाशिंगटन सुंदर भी आउट हो चुके हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा पर निगाहें टिकी हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई थी। टीम के लिए इस पारी में जो रूट ने सर्वाधिक 104 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह को पांच विकेट हाथ लगे।
इसके जवाब में, भारतीय टीम भी पहली पारी में 387 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने शतक जड़ा, जबकि पंत 74 और रवींद्र जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस वोक्स सर्वाधिक तीन विकेट चटकाने वाले इंग्लिश गेंदबाज रहे। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में महज 192 रन ही बना सकी। इसी के साथ, टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला, लेकिन मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही।
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (0) उस वक्त आउट हुए, जब टीम महज पांच रन ही बना सकी थी। इसके बाद करुण नायर (14), कप्तान शुभमन गिल (6) और आकाश दीप (1) भी चलते बने। मुकाबले के पांचवें दिन पंत के विकेट गिरने के साथ भारतीय टीम की निराशाजनक शुरुआत हुई, जिसके बाद केएल राहुल और सुंदर का विकेट गिरना भारत के लिए और बड़ा झटका रहा। फिलहाल टीम को जडेजा के अलावा नितीश रेड्डी से ही उम्मीदें हैं।