क्रिकेट

ENG vs IND: सुंदर के आगे धराशाई हो गई इंग्लैंड की दूसरी पारी, टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

Washington Sunder in Lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में विकेट के लिए तरसने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट कर अपनी उपयोगिता साबित की।

2 min read
Jul 13, 2025
Team India (Photo Credit- BCCI)

England vs India Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले को जीतने और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने के लिए 193 रन की जरूरत है। इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर ढेर हो गई है। वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए तो आकाशदीप को इस पूरे मुकाबले में सिर्फ एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें

ENG vs IND 3rd Test: सिराज ने डाली इतनी खतरनाक गेंद, इंग्लैंड का कप्तान गिर गया मैदान पर

सुंदर की घातक गेंदबाजी

इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे। बाद में भारतीय टीम ने भी 387 रन बना लिए, जिससे कोई भी टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने जेमी स्मिथ, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट किया। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए। नितीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप को 1-1 सफलता मिली।

इससे पहले, भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई थी। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल में शतक लगाया था। वह 100 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए थे। इसके अलावा करुण नायर ने 40 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 और ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए थे।

बुमराह ने चटकाए 5 विकेट

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104, जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन की पारी खेली थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5, सिराज और रेड्डी ने 2-2, रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया था। फिलहाल इंग्लैंड की कुल बढ़त 98 रनों की हो गई है। मेजबानों के पास छह विकेट शेष है। पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

Also Read
View All

अगली खबर