क्रिकेट

ENG vs IND ODI Series: रोहित शर्मा और विराट कोहली जाएंगे इंग्लैंड! 3 वनडे मैचों की सीरीज की घोषणा

ENG vs IND ODI Series: टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया को दो दिग्गज, विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं, जहां भारतीय टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

2 min read
Jul 24, 2025
रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से मैदान से दूर हैं (Photo- IANS)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रोहित और विराट कोहली के फैंस को गुड न्यूज दी है। अब यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जा सकते हैं। इस समय टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेल रही है और रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से लिया है। ऐसे में दोनों टीम में नहीं है। लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं। दोनों ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ टी20 वर्ल्डकप 2024 में खिताबी जीत के बाद सबसे छोटे फॉर्मट को अलविदा कह दिया था।

भारत ने 9 मार्च 2025 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, जिस वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। अब यह दोनों खिलाड़ी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल खेलते नजर आ सकते हैं। कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस साल टी20 फॉर्मेट का एशिया कप भी खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे।

साउथ अफ्रीका के साथ भी 3 वनडे

दिसंबर में टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इन दोनों सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ आईपीएल में खेलेंगे, यहां सभी अपनी अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहले 5 टी20 सीरीज के बाद वनडे मैच खेले जाएंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज 2026

  • 14 जुलाई 2026, पहला वनडे, एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • 16 जुलाई 2026, दूसरा वनडे, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
  • 19 जुलाई 2026, तीसरा वनडे, जुलाई लॉर्ड्स, लंदन
Published on:
24 Jul 2025 04:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर