इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, जिसमें जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है! भारत के लिए बर्मिंघम में जीत का इतिहास बेहद खराब है, क्या इस बार टीम इंडिया इतिहास बदल पाएगी?
Eng vs Ind Playing 11: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम के मुख्य चयनकर्ता ने बताया था कि जोफ्रा आर्चर फिट हैं और दूसरे टेस्ट के लिए चुने जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि इंग्लैंड ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और विनिंग टीम के साथ बर्मिंघम में उतरने का फैसला किया है। लीड्स में भारतीय टीम को पहली पारी में बढ़त मिलने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था।
सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंघम में बुधवार से एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इंग्लैंड ने इस मैदान पर कुल 56 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 30 में जीत, 11 में हार मिली है जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत यहां पर आठ टेस्ट खेला है और उन्हें एक भी मैच में जीत नहीं मिल पाई है। आठ में से सात हार और एक ड्रॉ के साथ भारत के लिए यह मैदान अभी तक एक अभेद्य किला बना हुआ है। इसमें से भी सात में से तीन में भारत को पारी की हार मिली है।
बर्मिंघम में भारत-इंग्लैंड का पहला रोमांचक मुकाबला 2018 में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंची थी। इंग्लैंड ने 287 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शतक की मदद से 274 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 180 रन बनाए, भारत को सिर्फ 194 रनों का लक्ष्य मिला था। कप्तान कोहली ने एक बार फिर से अर्धशतक लगाया, लेकिन भारतीय टीम मुकाबले को 31 रनों से हार गई।
अब भारतीय टीम के पास बर्मिघम में न सिर्फ कहानी बदलने का बल्कि सीरीज में बराबरी हासिल करने का भी मौका है। मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से जियोहॉटस्टार पर और सोनी स्पोर्ट्स के चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है।