England Squad for 1st Test Against India: भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान बेन स्टोक्स संभालेंगे।
England vs India 1st Test Squad: भारत और इंग्लैंड की टीमें 20 जून से अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत करने जा रही हैं। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे तो इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के कंधों पर होगी। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे तो इंग्लैंड की टीम में भी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं खेलेंगे। इन चारों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने सिर्फ एक टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया है। टीम में गस एटकिंसन को जगह नहीं मिली है लेकिन जेवी ओवर्टन की वापसी हो गई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टीम इंडिया में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। इस बार कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर होगी तो ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। दौरे पर मोहम्मद शमी नहीं जा रहे हैं तो अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। करुण नायर की 9 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। साई सुदर्शन भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर रहने वाले शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले में 20 जून से खेला जाएगा तो दूसरा टेस्ट 2 जूलाई से बर्मिंघम में होगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में और 5वां टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे। भारत में इस सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम 13 जून से 16 जून तक केंट में एक 4 दिन का अभ्यास मैच भी खेलेगी।
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।