क्रिकेट

ENG vs WI 2nd ODI Live Streaming: इंग्लैंड सीरीज पर करेगा कब्जा या वेस्टइंडीज करेगा पलटवार? जानें भारत में कब-कहां देखें दूसरा वनडे

ENG vs WI, 2nd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत दर्जकर 1-0 की बढ़त बना ली है।

2 min read
May 31, 2025
Shai Hope and Harry Brook (Photo Credit: IANS)

ENG vs WI 2nd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 238 रन के विशाल स्कोर से हराया था और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 400 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और वेस्टइंडीज को 162 रन पर रोक बड़ी जीत हासिल की थी।

ऐसे में अब वेस्टइंडीज की नजर दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर पलटवार कर जहां जीत दर्जकर सीरीज में बने रहने की है, वहीं मेजबानी टीम के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है। दूसरे वनडे मैच में भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में होगी, जबकि वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व शाई होप कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है।

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज: हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1973 से अब तक कुल 109 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में इंग्लैंड का पलड़ा वेस्टइंडीज पर भारी रहा है। इंग्लैंड ने जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं उसे 48 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 6 मैच बेनतीजा रहे।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे कार्डिफ के सोफिया गार्डंस में खेला जाएगा।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 1 जून 2025 को भारतीय समयानुसार 3:30 PM बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस होगा।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां देखें?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड और सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे को भारत में टीवी पर कहां देखें?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे टीवी पर भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

दोनों स्क्वाड इस प्रकार हैं

वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेट कीपर/कप्तान), आमिर जंगू, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जेडिया ब्लेड्स, ज्वेल एंड्रयू, जेडन सील्स, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरॉन हेटमायर।

इंग्लैंड- हैरी ब्रूक (कप्तान), टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर (विकेटकीपर/बैट्समैन), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, शाकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जैमी स्मिथ, ल्यूक वुड।

Also Read
View All

अगली खबर