क्रिकेट

ENG vs WI 2nd T20: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

ENG vs WI 2nd T20: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इंग्लिश टीम ने 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

2 min read
Jun 09, 2025
ENG vs WI 2nd T20: वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जीत का जश्‍न मनाते इंग्‍लैंड के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: IANS)

ENG vs WI 2nd T20: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्टल में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 47 तो कप्तान होप ने 49 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इंग्‍लैंड की ओर से जोस बटलर ने 47 तो हैरी ब्रूक ने 34 रन की पारी खेली।

विंडीज को पहली गेंद पर लगा पहला झटका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही, उसने पहली गेंद पर ओपनर एविन लेविस का विकेट गंवा दिया। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और शाई होप के बीच 90 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 47 तो कप्तान होप ने 49, रोवमन पॉवेल ने 34 और जेसन होल्डर ने 9 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए। 

...तो स्‍कोर 225 के पार जाता

चार्ल्स और होप ने अगर तेज गति से बल्लेबाजी की होती तो स्कोर 225 के पार जा सकता था, लेकिन विंडीज निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 196 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए लुक वुड ने चार ओवर में 25 रन देकर दो और ब्रायडन कार्स, जैकब बेथल तथा आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिए।

डकेट और बटलर ने दी मजबूत शुरुआत

197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 9 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा, जब जेमी स्मिथ महज चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया। इसके बाद बेन डकेट और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर टीम की शुरुआत को मजबूती दी थी। डकेट 18 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए।

अर्धशतक से चूके बटलर

बटलर ने कप्तान हैरी ब्रूक के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम का स्कोर 112 तक पहुंचाया। बटलर 36 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। वह पारी में इंग्लैंड के श्रेष्ठ स्कोरर रहे। ब्रूक 34, बेथेल 30 और टॉम बैंटन के 11 गेंद पर बनाए 30 रन की मदद से इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में छह विकेट पर 199 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीता।

लुक वुड बने प्लेयर ऑफ द मैच

अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए, जबकि अकिल हुसैन, होल्डर, शेफर्ड और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिले। लुक वुड को प्‍लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार 10 जून को साउथेम्प्टन के द रोस द रोज़ बाउल, में खेला जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर