क्रिकेट

ENG vs WI 2nd Test: क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा होगा ऐसा सेलिब्रेशन, देखें विकेट लेने के बाद कैसे विंडिज गेंदबाज ने जश्न मनाया

ENG vs WI 2nd Test: ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 416 रन पर आउट हो गई। इस दौरान ओली पोप ने शतक जड़ा तो बेन डकेट और बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली।

less than 1 minute read

ENG vs WI 2nd Test Day 1 Highlights: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम ट्रेंट ब्रिज में पहली पारी में 416 पर बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की पारी सिमटते ही दिन के खेल को खत्म करने की घोषणा कर दी गई। इस दौरान ओली पोप ने 121 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का लगाया तो बेन स्टोक्स और बेन डकेट ने अर्धशतकीय पारियां खेली। पहले दिन बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला लेकिन वेस्टइंडीज के केविन सिंक्लेयर के सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।

गुलाटी मार कर मनाया जश्न

200 के स्कोर तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे और वेस्टइंडीज के गेंदबाज चौथे विकेट के लिए बेकरार थे। इसी दौरान केविन सिंक्लेयर ने एक ऐसी गेंद डाली जिसपर हैरी ब्रुक सही से शॉट नहीं खेल पाए और गेंद पास में ही खड़ी हो गई, शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े क्रिक मैकेंजी ने आसानी से कैच लपक लिया।

इस विकेट के बाद केविन गुलाटी मार कर जश्न मनाने लगे, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। केविन ने 22 ओवर में 73 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। जेडन सिल्स और केवम हॉज ने भी 2-2 विकेट चटकाए। पहले मैच में हारने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में बेहतर खेल दिखाया और अब बल्लेबाजों को अपना काम करना है।

Published on:
19 Jul 2024 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर