क्रिकेट

ENG vs WI: टॉस के लिए इंतजार करते रहे इंग्लैंड के कप्तान, लेकिन ग्राउंड में नहीं पहुंचे वेस्टइंडीज के एक भी खिलाड़ी

ENG vs WI, 3rd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला लंदन स्थित केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।

2 min read
Jun 03, 2025
ENG vs WI

ENG vs WI, 3rd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला लंदन स्थित केनिंग्टन ओवल में मंगलवार (3 जून 2025) को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरी है। क्योंकि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में 238 रन और दूसरे मैच में 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है।

हालांकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला शुरू होने से पहले एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जहां टॉस के लिए इंतजार करते रहे, वहीं मेहमान वेस्टइंडीज की टीम तय समय पर ग्राउंड पर ही नहीं पहुंच सकी। रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज टीम की ग्राउंड पर ट्रैफिक में फंसने की वजह से निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सकी।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टॉस से पहले एक बयान जारी कर कहा, "खेलने वाली टीमों में से एक के देरी से पहुंचने के कारण, जो नदी के उत्तर में भारी यातायात में फंसी हुई हैं, खेल की निर्धारित शुरुआत में देरी होगी। एक बार जब खेलने वाली टीमों के सभी सदस्य आ जाएंगे, तो मैच अधिकारी अपडेट किए गए समय का समन्वय करेंगे और खेल के कार्यक्रम पर किसी भी प्रभाव पर चर्चा करेंगे।

बाद में अपडेट किए गए समय की जानकारी दी गई। टॉस, जो मूल रूप से स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) होना था, स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:10 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5:40 बजे) हुआ। वहीं, खेल स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे) शुरू हुआ।

हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में है, जबकि कैरेबियाई टीम का नेतृत्व शाई होप कर रहे हैं।

इंग्लैंड के क्रिकेटर भी ई-बाइक चलाकर पहुंचे स्टेडियम

ट्रैफिक की वजह से वेस्टइंडीज ही नहीं बल्कि, इग्लैंड के खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके चलते इंग्लैंड के क्रिकेटर भी ई-बाइक (लाइम बाइक) से ग्राउंड तक पहुंचे। वे मैच से पहले पूरी तरह से वार्म-अप करने के लिए समय पर पहुंच गए, जबकि विंडीज के खिलाड़ी बस में ही रहे और टॉस के लिए निर्धारित समय से 10 मिनट बाद पहुंचे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के स्टेडियम पहुंचने का वीडियो भी इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर शेयर किया है।

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन)- ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेट कीपर और कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेस, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, मैथ्यू पॉट्स, साकिब महमूद।

Also Read
View All

अगली खबर