क्रिकेट

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तबाही मचाते हुए T20i में बना डाला अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ

ENG vs WI 3rd T20 Highlights: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तीसरे और आखिरी टी20i में जमकर धुनाई करते हुए 248 रन ठोक डाले और फिर विंडीज को 211 रन पर रोकते हुए 37 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्‍लैंड ने वनडे की तरह टी20i सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।

2 min read
Jun 11, 2025
ENG vs WI 3rd T20 Highlights: टी20 सीरीज में विंडीज के खिलाफ क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद खुशी मनाते इंग्‍लैंड के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/englandcricket)

ENG vs WI 3rd T20 Highlights: इंग्लैंड ने मंगलवार रात साउथेप्‍टन में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को 37 रन से हराकर वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज में भी 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप कर दिया है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने जेमी स्मिथ और बेन डकेट के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 248 रन बना डाले। ये इंग्लैंड का टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी।

इंग्‍लैंड ने 8.5 ओवर में बना डाले 120 रन

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। लेकिन उनका ये फैसला टीम पर काफी भारी पड़ा, क्‍योंकि विंडीज को पहले विकेट के लिए 8.5 ओवरों का इंतजार करना पड़ा, जब इंग्‍लैंड ने स्‍कोर बोर्ड पर 120 रन लगा दिए थे। इसके बाद मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। जैमी स्मिथ ने 26 गेंदों पर 60 रन तो बेन डकेट ने 46 गेंदों पर 84 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इंग्‍लैंड की ओर से इस पारी में 15 छक्के और 18 चौके लगे।

पावरप्‍ले में ही दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

249 रनों के विशाल स्‍कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के पहले 5 ओवर में ही दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शाई होप और हेटमायर ने पारी को कुछ संभाला। लेकिन हेटमायर भी 8 गेंदों पर 26 रन बनाकर चलते बने। वहीं, होप ने 27 गेंदों पर 45, रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों पर 79 और जेसन होल्डर ने 12 गेंदों पर 25 रन बनाए। इस तरह विंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी। इंग्‍लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने 3 तो 2 विकेट आदिल रशीद ने झटके।

अब भारत से होगा सामना

इंग्‍लैंड ने इस तरह तीन मैचों की टी20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। बता दें कि इससे पहले इन दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज खेली गई थी, जिसमें भी इंग्‍लैंड ने 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था। अब इंग्‍लैंड की टीम भारत के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर