इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (21 सितंबर) को होगा।
England vs Australia, 2nd ODI at Leeds: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (21 सितंबर) को खेला जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त बना चुका है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में ट्रेविस हेड के शतक (154 रन) से ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट पर 317 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे शनिवार (21 सितंबर 2024) को खेला जाएगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैनकोड ऐप पर की जाएगी।