क्रिकेट

भारतीय फैंस के लिए मैनचेस्टर से आई बड़ी खुशखबरी, बारिश से धुल सकता है मैच! देखें ओल्ड ट्रैफर्ड का ताजा वीडियो

Eng vs Ind 4th Test Day 4 Weather Report: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भारत पर पारी से हार के साथ सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के अच्‍छी खबर ये है कि मैनचेस्‍टर का मौसम बुरी तरह से बिगड़ा हुआ है। जहां आज चौथे दिन के मैच का काफी हिस्‍सा बारिश से बर्बाद होने पर मैच ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
Ind vs Eng 4th Test Day 4 Weather Report: मैनचेस्‍टर स्थित ओल्‍ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड। (फोटो सोर्स: IANS)

Eng vs Ind 4th Test Day 4 Weather Report: मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड टैफर्ड ग्राउंड पर खेजा जा रहा सीरीज का चौथे टेस्‍ट अगर पूरा खेला जाता है तो भारत की जीतने की संभावना न के बराबर है। लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्‍छी खबर है कि मैनचेस्‍टर का मौसम काफी खराब है, भारी बारिश के चलते पहले सेशन का खेल पूरी तरह से धुल सकता है और इसके बाद भी बारिश होने के आसार हैं। अगर आज बारिश से खेल का अधिकतर हिस्‍सा धुल गया तो हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया के लिए ड्रॉ के चांस बढ़ जाएंगे और इस तरह उसके पास अगले मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने का भी मौका होगा। आइये आपको भी बताते हैं मैनचेस्‍टर का ताजा हाल।

ये भी पढ़ें

बेन स्टोक्स को सचमुच हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी या फिर अंत तक खेलने के लिए चली ये चाल!

मैनचेस्‍टर में 5.30 बजे तब बारिश के आसार

रेवस्पोर्ट्ज़ के संस्थापक बोरिया मजूमदार ने मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड के आसपास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वहां के मौसम के हाल की ताजा जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्‍होंने एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि मैनचेस्टर मौसम विभाग का यही कहना है कि स्थानीय समयानुसार, दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार, 5.30 बजे) तक बारिश की संभावना है। इस मैच को बचाने के लिए भारत के लिए ये अच्‍छी मदद हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर