England Women ODI squad: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम घोषित कर दी गई है।
England Women ODI squad vs India Women : भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में सोफी एक्लेस्टोन और माइया बाउचियर को भी जगह दी गई है। दोनों महिला क्रिकेट टीमों की ओर से पहला वनडे साउथम्पटन में 16 जुलाई, दूसरा 19 जुलाई को लॉर्ड्स और 22 जुलाई को चेस्टर ले स्ट्रीट में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ हुए वनडे सीरीज से दूर रहने वाली सोफी एक्लेस्टोन की टीम में वापसी हुई है, जबकि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोट की वजह से बाहर हुई नैट साइवर ब्रंट की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल माइया बाउचियर को इंग्लैंड की महिला वनडे टीम में जगह मिली है।
नैट साइवर ब्रंट ग्रोइन इंजरी की वजह से भारतीय महिला टीम के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों से बाहर है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद है। टीम प्रबंधन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कप्तान नेट साइवर-ब्रंट के वनडे सीरीज में खेलने की उम्मीद है, हालांकि वह कमर की चोट के कारण टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी मुकाबलों में नहीं सकेंगी। भारतीय महिला टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में इंग्लैंड पर जीत के साथ 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लॉट, सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), एमी जोन्स (विकेट कीपर), माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।