IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन यानी रविवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आर्मबैंड बांध मैदान पर खेलने के लिए उतरे।
IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के पहले अश्वेत क्रिकेटर और पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस का का रविवार को 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 1988 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने वाले डेविड लॉरेंस ने 1992 तक पांच टेस्ट खेले, जिसमें 18 विकेट चटकाए। इन मुकाबलों में 1991 में द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक प्रसिद्ध पांच विकेट हॉल भी शामिल है, उसी पारी में उन्होंने महान विव रिचर्ड्स को आउट किया था। 1992 में न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में एक टेस्ट मैच के दौरान लगी भयानक घुटने की चोट के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर का दुखद रूप से समापन हो गया था।
मैदान के बाहर लॉरेंस खेल में विविधता और समावेश के पक्षधर थे। क्रिकेट के प्रति उनकी सेवाओं के सम्मान में उन्हें 2025 के किंग्स बर्थडे ऑनर्स में एमबीई (MBE) नियुक्त किया गया था और इस वर्ष की शुरुआत में उन्हें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मानद आजीवन उपाध्यक्षों में से एक के रूप में भी नामित किया गया था। 2023 में उन्हें मोटर न्यूरॉन बीमार का पता चला, जोकि जीवन को छोटा करने वाला एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो मांसपेशियों की कमजोरी का कारण बनता है, जो कुछ महीनों या वर्षों में खराब हो जाता है।
ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने डेविड लॉरेंस के निधन पर एक बयान में कहा, "अपनी बीमारी के बावजूद भी डेविड ने असाधारण शक्ति और गरिमा का परिचय दिया, अपनी दृढ़ता और भावना से दूसरों का उत्थान करते रहे। वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो क्रिकेट से प्यार करने वाले सभी लोगों के दिलों में हमेशा रहेगी। इस समय हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्रिकेट समुदाय के साथ हैं।"
डेविड लॉरेंस के निधन पर सम्मान स्वरूप इंग्लैंड और भारत की दोनों टीमें हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के तीसरे दिन काली पट्टियां बांधकर खेल रही हैं। BCCI ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "दोनों टीमें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर David ‘Syd’ Lawrence को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांध रही हैं, जिनका निधन हो गया है।"
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भी काली पट्टी बांधकर (ब्लैक आर्मबैंड) मैदान पर उतरे थे। मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन भी रखा था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की याद में ऐसा किया था।