Team India Next Head Coach: गौतम गंभीर ही राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के अगले कोच होंगे। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह जल्द ही BCCI के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे और अपने सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को खुद चुनेंगे।
Team India Next Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप चरण में अपराजित रहने के बाद सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब उसका अगला मैच सुपर-8 में अफगानिस्तान से होगा। इसी बीच एक एक नई रिपोर्ट सामने आई है। जिसके मुताबिक, गौतम गंभीर को जून के अंत तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का अगला हेड कोच घोषित कर दिया जाएगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गंभीर 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए BCCI के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। इतना ही नहीं वह अपना सपोर्ट स्टाफ भी खुद ही चुनेंगे।
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा? इस पर चर्चा पिछले महीने के अंत में काफी हद तक शांत हो गई थी, जब रिपोर्टों ने स्पष्ट रूप से गौतम गंभीर की नियुक्ति के संकेत दिए थे। पूर्व विश्व कप विजेता गंभीर जिन्होंने इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने तीसरे आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनको पिछले महीने चेन्नई में फाइनल के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया था।
दरअसल, रविवार को दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि गौतम गंभीर और बीसीसीआई ने उनकी घोषणा की तारीख पर पहले ही चर्चा कर तय कर ली है। रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र हवाले से खुलासा किया गया है कि गंभीर ने बोर्ड को आगे बताया कि वह अपने सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का अपना सेट चुनना चाहेंगे। बता दें कि वर्तमान में विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच हैं और टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं।
बता दें कि जब रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच बने थे, तब विक्रम राठौर ने संजय बांगर की जगह बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। जब द्रविड़ हेड कोच बने तो राठौर ने अपनी भूमिका बरकरार रखी, लेकिन महाम्ब्रे और दिलीप को उनकी संबंधित भूमिकाओं के लिए उनके अनुरोध पर ही चुना गया। गंभीर के कोच की भूमिका संभालने के बाद भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे।