साउथ अफ्रीका टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट को देखते हुए बड़ी चाल चली है। दुबई में संभावित फाइनल को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को पाकिस्तान बुलाया है।
खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही साउथ अफ्रीका टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट को देखते हुए बड़ी चाल चली है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी अचानक पाकिस्तान बुलाया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दुबई में संभावित फाइनल को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने ऐसा किया है। वह दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे एडेन मार्करम की जगह ले सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ फील्डिंग करते समय मार्करम को चोट लगी थी और उन्हें मैच के बाकी समय मैदान से बाहर बैठना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए उनकी उपलब्धता मंगलवार शाम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान फिटनेस टेस्ट के बाद तय की जाएगी।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, जॉर्ज लिंडे का शामिल होना दक्षिण अफ्रीका की आकस्मिक योजना का हिस्सा है। खासकर अगर वे दुबई में होने वाले फाइनल में पहुंचते हैं, क्योंकि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की टर्न लेती पिच को देखते हुए अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत पड़ सकती है।
बता दें कि जॉर्ज लिंडे ने एमआई केपटाउन की पहली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 11 मैचों में उन्होंने 153.33 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए और 6.29 की शानदार इकॉनमी से 11 विकेट लिए। हाल ही में उन्होंने वनडे चैलेंज डिवीजन वन में वेस्टर्न प्रोविंस के लिए खेला, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 106 रन बनाए और चार विकेट लिए। जॉर्ज लिडें ने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 24 के औसत और 4.8 के शानदार इकॉनमी से तीन विकेट झटके हैं। वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से महज 27 रन आए हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कप्तान टेम्बा बावुमा और बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी बीमारी से उबर चुके हैं और मंगलवार शाम को टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। पूरे टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को चोटों से काफी परेशानी हुई है, जिसमें प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, गेराल्ड कोएट्जी, नांद्रे बर्गर और लिजाद विलियम्स सभी प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे। इस बीच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका एक ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ बने हुए हैं।