क्रिकेट

भारत के खिलाफ मैच में अंपायर से गेराल्ड कोएट्जी ने की थी ‘बदतमीजी’, अब मिली ये सजा

भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले में गेराल्ड कोएट्जी ने अंपायर के फैसले का विरोध करते हुए अनुचित टिप्‍पणी की थी। अब आईसीसी ने इस मामले में कोएट्जी को सजा सुनाई है।

less than 1 minute read

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में खेली गई चार टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। 15 नवंबर को इस सीरीज के आखिरी मैच में कुछ ऐसा घटित हुआ, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी अंपायर के फैसले पर भड़कते हुए विरोध में अनुचित टिप्‍पणी की थी, जो आईसीसी को नागवार गुजरा है। आईसीसी ने जानकारी दी है कि कोएट्जी का वाइड गेंद देने पर व्‍यवहार अनुचित था।

रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा

आईसीसी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि गेराल्ड कोएट्जी प्‍लेयर्स के सहयोगी कर्मचारियों से जुड़ी आचार संहिता के नियम 2.8 के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। ये मामला अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायर के फैसले के विरोध को लेकर है। आईसीसी ने कोएट्जी को फटकार लगाते हुए उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा है। 

कोएट्जी ने कबूला अपनी अपराध

कोएट्जी ने अपना अपराध कबूल लिया है और मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट की ओर से प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली है। इसलिए इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बता दें कि इस मामले में अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर और स्टीफन हैरिस, थर्ड अंपायर लुबाबालो गकुमा और फोर्थ अंपायर अर्नो जैकब्स ने कोएट्जी के खिलाफ आरोप लगाए थे।

Published on:
20 Nov 2024 10:52 am
Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर