क्रिकेट

GT vs PBKS: पंजाब से मिली हार के बाद अपने खिलाड़ियों पर बरसे कप्‍तान शुभमन, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

GT vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की पहले ही मैच में हार के बाद टीम के कप्‍तान शुभमन गिल अपने खिलाडि़यों पर बरसते नजर आए। उन्‍होंने कहा कि पहले हमने बहुत ज्‍यादा रन दिए और इसके बाद बीच के ओवर में काफी कम रन बनाए।

2 min read
Mar 26, 2025

GT vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कप्‍तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रन की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर स्‍कोर बोर्ड पर 243 रन टांगे। इसके जवाब में गुजरात की टीम पांच विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और इस तरह पंजाब ने 11 रन से पहला मैच जीतकर अपने अभियान का आगाज किया। गुजरात की हार पर टीम के कप्‍तान शुभमन गिल अपने खिलाडि़यों पर बरसते नजर आए। उन्‍होंने कहा कि पहले हमने बहुत ज्‍यादा रन दिए और इसके बाद बीच के ओवर में काफी कम रन बनाए।

शुभमन गिल ने बताया हार का कारण

शुभमन गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें काफी मौके मिले। पहले बहुत ज़्यादा रन दिए गए। हमने मैदान पर भी खुद को निराश किया। हम पहले तीन ओवर में बहुत ज्‍यादा रन नहीं बना सके और फिर बीच तीन ओवर में सिर्फ 18 रन बनाए। इसी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।

गिल ने की विशाख की तारीफ

गिल ने कहा कि हालांकि इसके कई सकारात्मक पहलू भी रहे। मुझे लगता है कि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हुई। वहीं, विशाख की गेंदबाजी को लेकर गिल ने कहा कि किसी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आकर यॉर्कर फेंकना कभी भी आसान नहीं होता, जब आप 15 ओवर तक बेंच पर बैठे रहे हों। लगातार यॉर्कर फेंकने के लिए उन्हें श्रेय जाता है। मेरा मतलब है कि यहां बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी विकेट होती है। आप 240-250 रन बना सकते हैं, लेकिन आपको विपक्षी टीम को भी रोकना होगा।

'शशांक के 44 रन अहम रहे'

वहीं, पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि सीजन के पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाना हमारे लिए सोने पर सुहागा है। मैंने पहली गेंद पर चौका लगाया और इससे मेरी हिम्मत बढ़ गई। रबाडा की गेंद पर छक्का भी जड़ा। 16-17 गेंदों पर शशांक ने जो 44 रन बनाए, वह टीम के लिए काफी अहम थे। हमने एक बेंचमार्क सेट किया कि हमें इसके लिए ही जाना था। श्रेयस ने विशाख को लेकर कहा कि वह एक मजेदार व्यक्ति हैं। उन्होंने सीधे यॉर्कर फेंके और अपना धैर्य बनाए रखा। 

'अर्शदीप के वाइड यॉर्कर प्लान की भी अहम भूमिका'

अर्शदीप ने इसमें (वाइड यॉर्कर प्लान) अहम भूमिका निभाई। वह आए और उन्होंने कहा कि गेंद वास्तव में थोड़ी रिवर्स हो रही है, इसलिए गेंद पर लार से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही है। उन्होंने साई को आउट किया और इससे हमारे लिए गति बदल गई और फिर वह आए और कहा कि चलो देर से प्रयास करने से पहले वाइड यॉर्कर शुरू करते हैं। सीज़न शुरू होने से पहले हमने कोई कसर नहीं छोड़ी।

Published on:
26 Mar 2025 08:22 am
Also Read
View All

अगली खबर