IND vs BAN Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने बड़ा कदम उठाया है, जिसका अपडेट उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम स्टोरी में डाला है।
Hardik Pandya: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके बाद इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बड़ा अपडेट दिया है। हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह रेड बॉल से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के छोटे फॉर्मेट से संन्यास के बाद उन्हें कप्तान का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। सूर्याकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। इसके बाद पंड्या की पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया, जब उन्होंने पत्नी नताशा के साथ तलाक की खबरों को सही करार दिया और पत्नी से अलग होने की बात लिखी।
अब हार्दिक पंड्या इन सब से उबरकर मजबूती के साथ वापसी के लिए बेकरार है। उन्होंने रेड बॉल से प्रैक्टिस शुरू कर दी है और अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। हार्दिक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख हथियार रहे हैं और उनकी गैरमौजूगी से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ता है।
हार्दिक ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 18 पारियों में 31 की औसत से 532 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है और 55 की स्ट्राइक रेट से 17 विकेट हासिल किए हैं। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले पंड्या ने आखिरी टेस्ट 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अब वह फिर से टेस्ट में वापसी के लिए बेताब हैं और लाल गेंद से प्रैक्टिस शुरू कर दी है।