क्रिकेट

Hong Kong Sixes: टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे दिनेश कार्तिक, 11 की जगह मैदान पर उतरेंगे 6-6 खिलाड़ी

Team India in Hong Kong Sixes: 7 नवंबर से शुरू होने वाले हांगकांग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया के पू्र्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारत का कप्तान बनाया गया है।

2 min read
Sep 23, 2025
दिनेश कार्तिक बने हांग कांग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया के कप्तान (फोटो- IANS)

Team India in Hong Kong Sixes: 7 नवंबर से शुरू होने वाले हांगकांग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया के पू्र्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारत का कप्तान बनाया गया है। इस नवंबर में यह टूर्नामेंट 7 तारीख से शुरू होगा और 9 को फाइनल खेला जाएगा। अब तक भारतीय टीम ने सिर्फ एक बार ही खिताब जीता है। 2024 में पाकिस्तान ने 5वीं बार ट्रॉफी उठाई थी। रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल पहले राउंड से ही बार हो गई थी। टीम इंडिया को ग्रुप में पाकिस्तान और यूएई से हार का सामना करना पड़ा था।

इस साल दिनेश कार्तिक के साथ आर अश्विन भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल और आईपीएल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब अन्य लीग क्रिकेट खेलते हैं। आर अश्विन ने भी इसी साल आईपीएल से संन्यास लिया है और पिछले साल के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दिनेश कार्तिक और आर अश्विन के अलावा अन्य 5 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें

भारतीय महिला टीम को ICC ने दिया झटका, इस अपराध के लिए पूरी टीम पर ठोका भारी भरकम जुर्माना

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं। किसी भी फॉर्मेट में उनका औसत 30 से ज्यादा नहीं रहा है। 18 साल के इंटरनेशनल करियर में कार्तिक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 180 मैच खेल पाए हैं। हालांकि कार्तिक ने फर्स्ट क्लास में कमाल की बल्लेबाजी की है और लिस्ट A के साथ फर्स्ट क्लास मैचों में 40 की अधिक की औसत से रन बनाए हैं। कार्तिक को 2022 टी20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया। अब कार्तिक 5 ओवर वाले क्रिकेट मैच में अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं।

हांगकांग सिक्सेस के नियम

3 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के नियम फैंस को आकर्षित करते हैं। भारतीय टीम ने 2005 में रितेंदर सिंह की कप्तानी में खिताब जीता था। भारत सहित इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में ज्यादातर क्रिकेट के नियम प्रयोग होते हैं लेकिन फॉर्मेट को रोमांचक बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। टीम में 11 की बजाय 6 खिलाड़ी होते हैं। प्रत्येक टीम अधिकतम छह-गेंदों वाले 5 ओवर फेंकती हैं। फाइनल मुकाबले में एक ओवल में 8 गेंद फेंकी जाती है। विकेटकीपर को छोड़कर, विकेटकीपर को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी को एक एक ओवर फेंकना होता है। वाइड और नो-बॉल के लिए 2 रन दिए जाते हैं। नो-बॉल के लिए कोई फ्री हिट नहीं होता है।

5 ओवर पूरे होने से पहले 5 विकेट गिर जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज बैटिंग करता रहेगा और 5वां आउट होने वाला बल्लेबाज रनर की भूमिका निभाएगा। छठा विकेट गिरने पर पारी समाप्त हो जाएगी। बल्लेबाज 50 रन पर नॉट आउट हो जाते हैं। एक रिटायर्ड बल्लेबाज निचले क्रम के बल्लेबाजों के रिटायर होने या आउट होने के बाद क्रीज पर वापस आ सकता है।

Updated on:
23 Sept 2025 02:55 pm
Published on:
23 Sept 2025 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर