क्रिकेट

न्यूज़ीलैंड से दूसरा टेस्ट भी हार गया भारत तो WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगी रोहित एंड कंपनी?

पुणे टेस्ट मैच में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने की भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर क्रिकेट फैंस की भी चिंता बढ़ गई है। यह स्थिति तब है जब WTC तालिका में भारतीय टीम शीर्ष पर काबिज है।

2 min read

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे टेस्ट मैच में ठोस शुरुआत के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम जिस स्थिति में हैं, उसे देखते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उसकी संभावनाओं को तगड़ा झटका लग सकता है।

बेंगलुरु में पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन जिस तरह से पूरी मेहमान टीम को पहली पारी में 259 रन पर समेट कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में कीवी टीम की रणनीति के आगे 156 रन पर जिस तरह से ढेर हुई, उससे मेजबान टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है।

पुणे टेस्ट मैच में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने की भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर क्रिकेट फैंस की भी चिंता बढ़ गई है। यह स्थिति तब है जब WTC तालिका में भारतीय टीम शीर्ष पर काबिज है।

यदि भारतीय टीम पुणे टेस्ट मैच में हार जाती है तो उसकी WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है। यदि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो दक्षिण अफ्रीकी टीम के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। ऐसे में भारत को WTC 2023-25 ​​के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें हर हाल में यह सुनिश्चित करना होगा कि वह आगामी एक भी टेस्ट मैच नहीं हारे। इसके अलावा टीम को स्थान सुरक्षित करने के लिए दो ड्रॉ भी सुनिश्चित करने होंगे।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और मेजबान टीम की ताकत को देखते हुए यह सीरीज किसी भी लिहाज से भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहने वाली है।

Updated on:
25 Oct 2024 09:41 pm
Published on:
25 Oct 2024 09:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर