सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के लिए पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। टीम के पिछले सीज़न के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह एक बड़ा बदलाव है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। यह खबर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है, क्योंकि वरुण आरोन ने पिछले साल ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा था। वह भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हालांचि कोच की वजह से उनका करियर न इंटरनेशनल ज्यादा लंबा चला और न ही आईपीएल।
हालांकि अब आरोन गेंदबाजी के बजाय डगआउट में गेंदबाजों को तराशने का काम करेंगे। यह नियुक्ति SRH के लिए एक नई रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसका मकसद पिछले सीजन की नाकामी को भुलाकर 2026 में खिताबी जीत हासिल करना है। सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। IPL 2025 में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वे केवल एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहे। इस खराब प्रदर्शन के बाद फ्रैंचाइज़ी ने बड़े बदलाव की ठानी, और एरोन की नियुक्ति उसी दिशा में एक कदम है।
फैंस इस बदलाव से उत्साहित हैं, खासकर तब जब SRH ने 2016 के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है। वरुण आरोन की कोचिंग में उमरान मलिक जैसे युवा गेंदबाजों से रफ्तार और सटीकता में सुधार की उम्मीद है। IPL 2026 का आगाज मार्च में होगा और हैदराबाद की नजरें इस बार राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खिताबी जश्न पर टिकी हैं।