क्रिकेट

पाकिस्तान से छिनेगी Champions Trophy 2025 की मेजबानी! भारत के चलते इन 3 देशों में शिफ्ट करने की तैयारी

ICC Champions Trophy 2025: भारत के रुख को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए फिलहाल तीन प्‍लान पर विचार कर रही है। जिसमें से एक पूरा टूर्नामेंट तीन देशों में शिफ्ट किया जा सकता है।

less than 1 minute read

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही साफ कर चुका है कि टीम इंडिया किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान के दौरे पर नहीं जाएगी। इससे पहले एशिया कप में भी भारत ने यही रुख अपनाया था, जिसके चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित कराना पड़ा था। भारत के रुख को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए फिलहाल तीन प्‍लान पर विचार कर रही है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है और भले ही टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन अब आईसीसी अन्य विकल्पों की तलाश में भी है।

Champions Trophy 2025 के तीन नए वेन्यू की प्लानिंग

मीडिया सूत्रों के अनुसार, आईसीसी हाइब्रिड मॉडल पर विचार कर रही है, जिसके तहत पाकिस्तान और यूएई में मैच खेले जाएं। इस स्थिति में भारत के सभी मैच (नाकआउट समेत) यूएई में खेले जाएंगे। इसके साथ ही पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर कराने की भी चर्चा हो रही है। फिलहाल यूएई या श्रीलंका या फिर साउथ अफ्रीका को संभावित वेन्‍यू के रूप में देखा जा रहा है।

श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से टीम इंडिया नहीं गई

बता दें कि वनडे वर्ल्‍ड कप 1996 में आखिरी बार पाकिस्‍तान ने आईसीसी टूर्नामेंट में सह मेजबान की भूमिका निभाई थी। वनडे वर्ल्‍ड कप 2011 में भी पाकिस्‍तान को सह मेजबान बनाया था, लेकिन 2008 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले के चलते उन्‍हें ये मौका गंवाना पड़ा। 2008 से ही बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम कभी पाकिस्‍तान के दौरे पर नहीं भेजी है।

Published on:
10 Oct 2024 12:03 pm
Also Read
View All
BCCI के इस टूर्नामेंट में जगह नहीं देने पर खिलाड़ियों ने कोच का सिर फोड़ा, जमकर की पिटाई, FIR दर्ज़

शादी टूटने के बाद स्मृत‍ि मंधाना की होगी मैदान में वापसी, टीम इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान

BCCI पर निशाना साधते हुए विमल ने अश्विन से पूछा ऐसा सवाल, भावुक होकर भारतीय खिलाड़ी ने कहा – अरे ये क्या सवाल पूछ रहे हो…

सीरीज दर सीरीज फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल, संजू की जगह ‘हथियाने’ के बाद 13 मैचों में 20 के औसत बनाए रन, नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले बने दुनिया के 5वें गेंदबाज

अगली खबर