क्रिकेट

Champions Trophy 2025 Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी के टिकटों की ब्रिकी आज से, जानें पूरी डिटेल्स कब-कैसे और कहां से खरीदें 

ICC Champions Trophy 2025 Tickets: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों की ऑनलाइन ब्रिकी आज 28 जनवरी से शुरू हो रही है। कौन से मैच के टिकट रेट और टिकट कैसे और कहां से बुक कर सकते हैं, आइये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं?

2 min read
Jan 28, 2025

ICC Champions Trophy 2025 Online Tickets: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मुकाबले दुबई में हाईब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे तो अन्‍य मेजबान पाकिस्‍तान समेत अन्‍य टीमों के मुकाबले पाकिस्‍तान में खेले जाएंगे। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की बुकिंग की घोषणा कर दी है। आईसीसी के मुताबिक, आज 28 जनवरी से सभी मैचों की टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। कौन से मैच के टिकट रेट और टिकट कैसे और कहां से बुक कर सकते हैं, आइये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं?

आज दोपहर 2 बजे से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट लाइव

आईसीसी ने पाकिस्तान के समयानुसार, आज 28 जनवरी दोपहर 2 बजे से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट लाइव करने का ऐलान किया है। आप टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट icccricket.com पर जाकर कर सकते हैं। पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों के टिकट काफी सस्ते हैं। पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल समेत 10 मैचों के टिकट खरीदने के लिए फैंस पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, भारत के यूएई में होने वाले मैचों के टिकट की जानकारी आने वाले दिनों में उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि रविवार 9 मार्च को होने वाले फ़ाइनल के टिकट दुबई में पहले सेमीफ़ाइनल के समापन के बाद खरीदे जा सकेंगे।

आईसीसी ने टिकट बिक्री पर दिया ये अपडेट

आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने कहा है कि हमें आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आधिकारिक टिकट बिक्री की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। जहां 1996 के बाद से यह पहला वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।

सामान्य स्टैंड टिकट की कीमत 1,000 पाकिस्तानी रुपये से शुरू

जारी बयान में बताया गया है कि 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले आठ टीमों के इस टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान करेगा, जबकि भारत अपने मैच दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगा। सामान्य स्टैंड टिकट की कीमत 1,000 पाकिस्तानी रुपये से शुरू होगी, जबकि प्रीमियम सीटिंग अलग-अलग श्रेणियों में 1,500 पाकिस्तानी रुपये से उपलब्ध होगी।

Updated on:
28 Jan 2025 09:35 pm
Published on:
28 Jan 2025 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर