क्रिकेट

रहमान को IPL से निकालने के बाद ICC ने बांग्लादेश को दिया तगड़ा झटका, T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू पर बड़ा अपडेट

No change in venues for Bangladesh T20 World Cup: मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकाले जाने के बाद ICC ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी का कहना है कि अभी तक बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2 min read
Jan 07, 2026
बांग्लादेश टीम। (Photo - ICC)

No change in venues for Bangladesh T20 World Cup: मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकाले जाने के बाद बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी (ICC) से टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 के मैचों का बदलने की मांग की थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी का कहना है कि अभी तक बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर आखिरी फैसला इसी हफ्ते शनिवार तक आने की उम्‍मीद है। कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि अगर मौजूदा वेन्यू पर कोई सहमति नहीं बनती है तो बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर भी किया जा सकता है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी को बांग्लादेश टीम को किसी भी सुरक्षा खतरे के बारे में कोई ठोस या कार्रवाई लायक जानकारी नहीं मिली है। इसलिए बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इस पर आखिरी फैसला 10 जनवरी से पहले आने की उम्मीद है, लेकिन आईसीसी के अपने रुख में बदलाव करने के अभी कोई संकेत नहीं दिए हैं।

बीसीबी ने किया था वेन्यू बदलने का अनुरोध

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुस्‍तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने के फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की थी। इसके बाद कन्फर्म किया कि उसने औपचारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से संपर्क किया है। बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अनुरोध किया था कि पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बाहर के वेन्यू पर शिफ्ट किए जाएं।

टूर्नामेंट के कैलेंडर में आ सकती है दिक्कत

बता दें कि भारत और श्रीलंका 7 फरवरी से 8 मार्च तक टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करने वाले हैं, जिसमें दोनों देशों के कई वेन्यू पर मैच होने हैं। बांग्लादेश के रुख से टूर्नामेंट के कैलेंडर में दिक्कत आ सकती है, क्योंकि वे अभी 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड का सामना करने वाले हैं, और फिर 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ खेलेंगे। अब इस मेगा इवेंट को शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है। ऐसे में वेन्‍यू बदलना मुश्किल होगा।

Also Read
View All

अगली खबर