क्रिकेट

टेस्ट रैंकिंग के टॉप 2 पर इंग्लिश बल्लेबाज, करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे हैरी ब्रूक, जायसवाल को हुआ भारी नुकसान

ब्रूक इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नीचे हैं। रूट 895 रेटिंग अंक के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। ब्रूक के सातवें टेस्ट शतक ने उन्हें करियर की सर्वोच्च रेटिंग दिलाई है। रूट और उनके बीच मात्र 41 अंकों का अंतर है।

2 min read

Harry Brook, ICC Test Batsman Ranking: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 171 रन बनाए थे। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। ब्रूक को अब इस पारी से आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। वे 854 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यह उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है।

ब्रूक इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नीचे हैं। रूट 895 रेटिंग अंक के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। ब्रूक के सातवें टेस्ट शतक ने उन्हें करियर की सर्वोच्च रेटिंग दिलाई है। रूट और उनके बीच मात्र 41 अंकों का अंतर है। रैंकिंग में हुए इस उलटफेर में भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर खिसक गए। जबकि, इंग्लैंड के ओली पोप आठ स्थान ऊपर उछलकर 32वें स्थान पर आ गए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स को भी सात स्थान का फायदा हुआ है और वह 34वें स्थान पर हैं।

डरबन में श्रीलंका पर दक्षिण अफ्रीका की 233 रनों की शानदार जीत के बाद प्रोटियाज कप्तान तेम्बा बावुमा की आईसीसी रैंकिंग में सुधार हुआ है। बावुमा ने 70 और 113 रनों की पारी खेली, जिससे उन्हें 14 पायदान की छलांग मिली और वे अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 में आ गए हैं। श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वे बल्ले से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दो पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अन्य सुधारों में श्रीलंका के दिनेश चांदीमल दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर और ट्रिस्टन स्टब्स 29 पायदान ऊपर 42वें स्थान पर आ गए हैं। डरबन टेस्ट के स्टार दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जेनसन थे। जिन्होंने पहली पारी में 7/13 के विनाशकारी स्पेल की बदौलत मैच में 11 विकेट लिए। जेनसन की ऑलराउंड प्रतिभा ने उन्हें दो श्रेणियों में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाई।

वे गेंदबाजों की रैंकिंग में 19 पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए और टेस्ट ऑलराउंडरों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वे केवल भारत के रवींद्र जडेजा से पीछे हैं। श्रीलंका के विश्व फर्नांडो ने भी प्रभावित किया, जो गेंदबाजी रैंकिंग में चार पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए। इस बीच, इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स 21 पायदान ऊपर 43वें स्थान पर और शोएब बशीर चार पायदान ऊपर 48वें स्थान पर हैं।

पाकिस्तान के सैम अयूब ने अपनी बढ़त जारी रखी, वह जिम्बाब्वे में कुछ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर चढ़कर 78वें स्थान पर और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 39 पायदान ऊपर 119वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम के साथी अब्बास अफरीदी टी20 गेंदबाजों में 20 पायदान ऊपर चढ़कर 61वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गए।

Published on:
04 Dec 2024 04:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर