क्रिकेट

ICC का बड़ा फैसला, अफगानिस्‍तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के लिए बनाएगा टास्क फोर्स

आईसीसी ने अफगानिस्‍तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की। इसका उद्देश्‍य प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के विकास में सहायता करना है।

less than 1 minute read
Apr 14, 2025
ICC चेयरमैन जय शाह (photo - ICC)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को विस्थापित अफगानिस्‍तान की महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की। जिम्बाब्वे के हरारे में आयोजित आईसीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए हाथ मिलाया।

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि इसका मकसद इन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के विकास में सहायता करना है। इसमें आईसीसी एक समर्पित कोष बनाएगा, जिससे इन क्रिकेटरों को खेल जारी रखने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

गांगुली फिर बने अध्यक्ष

इस बीच आईसीसी की पुरुष व महिला क्रिकेट समितियों की भी घोषणा की गई। सौरव गांगुली को फिर से पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि वीवीएस लक्ष्मण को सदस्य बनाया गया। उनके अलावा हामिद हसन, डेसमंड हेंस, तेंबा बावुमा व जोनाथन ट्रॉट भी इस समिति में शामिल हैं।

Published on:
14 Apr 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर