क्रिकेट

IIM अहमदाबाद के छात्रों ने महिला प्रोफेसर से कर डाली अजीबो-गरीब मांग, वायरल हो रहा ये पत्र

IIM Ahmedabad Students Viral Email: आईआईएम-अहमदाबाद के स्‍टूडेंट्स का भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल देखने को लेकर महिला प्रोफेसर को लिखा गए एक ईमेल तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में स्‍टूडेंट्स ने अनोखी मांग की, जब ये ईमेल महिला प्रोफेसर ने पढ़ा तो वे भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।

2 min read

आईआईएम-अहमदाबाद विश्‍व के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में से एक है। यहां से निकले छात्र-छात्राएं दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। सबसे कठिन पढ़ाई के बावजूद यहां के स्‍टूडेंट्स मौज-मस्‍ती के लिए कुछ न कुछ समय निकाल ही लेते हैं। इसी से संबंधित इस कॉलेज के स्‍टूडेंट्स की ओर से एक महिला प्रोफेसर को भेजा गया ईमेल वायरल हो गया है। दरअसल, ये पत्र स्‍टूडेंट्स टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल से पहले लिखा था और प्रोफेसर से अनुरोध किया था कि एक असाइनमेंट (नाम छिपाया गया) में दो दिन का समय बढ़ा दिया जाए, ताकि वे शांति के साथ भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल देख सकें। जब ये ईमेल महिला प्रोफेसर ने पढ़ा तो वे भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।

पीजीपी के स्‍टूडेंट्स ने भेजा था ईमेल 

भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद की एक एसोसिएट प्रोफेसर ने स्‍टूडेंट्स के इस ईमेल को एक्‍स अकाउंट से पोस्‍ट करते आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया। अपने पीजीपी छात्रों से प्राप्त ईमेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और उसका जवाब भी दिया। हालांकि ये साफ कर दें कि इस पोस्‍ट को अब एक्‍स अकाउंट से हटा लिया गया है।

ईमेल में ये लिखा स्‍टूडेंट्स ने

प्रिय प्रोफेसर, मुझे आशा है कि ये ईमेल आपको अच्छा लगेगा। जैसा कि आप जानते होंगे कि आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वर्ल्‍ड कप फाइनल हो रहा है, ये एक महत्वपूर्ण घटना है, जो हममें से कई लोगों के लिए भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण है। इसके महत्व को देखते हुए, हममें से कई लोग खेल का बारीकी से अनुसरण करेंगे, जिससे हमारे शैक्षणिक कार्य पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चुनौतीपूर्ण होगा।

हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित हैं और उच्च-गुणवत्ता वाले कार्य प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दो दिनों का विस्तार हमें इस महत्वपूर्ण अवसर को अपनी शैक्षणिक जिम्मेदारियों के साथ प्रभावी ढंग से संतुलित करने की अनुमति देगा।

स्‍टूडेंट्स की ये अनोखी मांग जानकर प्रोफेसर ने किया ऐसे रिएक्‍ट

बता दें कि आईआईएम-अहमदाबाद की प्रोफेसर ने इस ईमेल को अपने एक्‍स अकाउंट से शेयर भी किया। शायद उन्‍हें स्‍टूडेंट्स की ये अनोखी मांग जानकर काफी मजा आया। इसलिए उन्‍होंने हंसते हुए चेहरे वाले इमोजी के साथ स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया। हालांकि अब ये ईमेल एक्‍स अकाउंट से हटा लिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर