क्रिकेट

IND vs PAK: भारत के खिलाफ आज़म खान का कटेगा पत्ता, इस दिग्गज की होगी वापसी, देखें पाकिस्तान की प्लेइंग 11

IND vs PAK: इस मैच में पाकिस्तान अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करेगा। विकेट कीपर बल्लेबाज आजम खान की टीम से छुट्टी हो सकती है। आजम अमरीका के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।

less than 1 minute read

India vs Pakistan, T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले को पाकिस्तान हर हाल में जीतना चाहेगा। बाबर आजम की टीम को अमेरिका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर उन्हें इस मुक़ाबले में हार मिलती है तो उनकी सुपर 8 की राह मुश्किल हो जाएगी।

इस मैच में पाकिस्तान अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करेगा। विकेट कीपर बल्लेबाज आजम खान की टीम से छुट्टी हो सकती है। आजम अमरीका के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। आज़म पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वह सिर्फ 11 रन बना सके थे। उस सीरीज के चौथे मुकाबले में भी वह शून्य पर आउट हुए थे। आज़म पिछली 7 पारियों में चार बार डक पर आउट हुए हैं।

कप्तान बाबर आज़म भारत के खिलाफ उनकी जगह इमाद वसीम को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। चोट के चलते इमाद अमेरिका के खिलाफ नहीं खेले थे। इमाद वसीम की पिछले महीने लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टी20 मैच से पहले नेट पर बल्लेबाजी करते समय दाहिनी पसली में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद से वे क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इमाद के आने से बल्लेबाजी के साथ -साथ पाकिस्तान की गेंदबाजी में भी गहराई आएगी। इमाद लेफ्ट आर्म स्पिनर होने के साथ साथ बड़े बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

Also Read
View All

अगली खबर