Ind C Vs AUS C Match Highlights: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में शनिवार रात लीड्स में भारत चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। 200+ का स्कोर करके इस मुकाबले में भी भारतीय दिग्गजों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
Ind C Vs AUS C Match Highlights: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2025 में शनिवार को भारत चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कैलम फर्ग्यूसन के 38 गेंदों पर 70 रनों की बदौलत चार विकेट से जीत दर्ज की है। भारत 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया 65/4 के स्कोर पर थोड़ी मुश्किल में थी। हालांकि, डैन क्रिश्चियन और फर्ग्यूसन ने इस शानदार जीत की नींव रखी। क्रिश्चियन आउट हो गए, लेकिन फर्ग्यूसन अंत तक खेल खत्म करने के लिए डटे रहे।
युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय चैंपियंस टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारत ने चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 203 रन बनाए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 60 गेंदों पर 91 रन और यूसुफ पठान ने 23 गेंदों पर 52 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
भारत के 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रेट ली के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस महज 65 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद डेनियल क्रिश्चियन और फर्ग्यूसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। डेनियल 39 रन बनाकर आउट हुए। फिर फर्ग्यूसन (70*) ने रोब (16*) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं, भारतीय टीम महज एक अंक के साथ आखिरी यानी छठे स्थान पर है। जबकि पाकिस्तान चैंपियंस सात अंकों के साथ टॉप पर है। अपने पिछले मुकाबले में भारत को हराने वाली साउथ अफ्रीका छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है तो वेस्टइंडीज की टीम दो अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और इंग्लैंड की टीम एक अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।