क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रचा इतिहास, तोड़ डाला कपिल देव का ये महारिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Test Record: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया में जबरदस्‍त गेंदबाजी करते हुए महान क्रिकेटर कपिल देव का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्‍ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

less than 1 minute read

Jasprit Bumrah Test Record: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत गाबा में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अकेले ही कोहराम मचाया है। जहां अन्‍य सभी भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए तो वहीं, जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट चटका डाले और फिर उसकी दूसरी पारी में शुरुआती दो विकेट लेते ही इतिहास रच डाला। बुमराह ने महान क्रिकेटर कपिल देव का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्‍ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

सबसे कम मैचों में बनाया रिकॉर्ड

गाबा टेस्‍ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 50 टेस्‍ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, अब इसी मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में दो विकेट चटकाते ही उन्‍होंने कपिल देव का 51 विकेट लेने का कीर्तिमान भी ध्‍वस्‍त कर दिया है। इतना ही नहीं वह वे सबसे कम मैचों में सबसे अच्‍छे औसत के साथ ये कमाल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

52 विकेट - जसप्रीत बुमराह (औसत 17.21)

51 विकेट - कपिल देव (24.58)

49 विकेट - अनिल कुंबले (37.73)

40 विकेट - रविचंद्रन अश्विन (42.42)

35 विकेट - बिशन सिंह बेदी (27.51)

Also Read
View All

अगली खबर