क्रिकेट

IND vs AUS 1st Test Free Live Streaming: जियो सिनेमा या Sony पर नहीं… भारत में इस ऐप और चैनल पर देखें फ्री

IND vs AUS 1st Test Free Live Streaming: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का आगाज शुक्रवार 22 नवंबर से होने जा रहा है। पहले टेस्ट का मुफ़्त में लाइव प्रसारण आप DD Sports के साथ Disney Hotstar ऐप देख सकते हैं।

2 min read

IND vs AUS 1st Test Free Live Streaming: बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का पहला मुकाबला पर्थ में शुक्रवार 22 नवंबर से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ये पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज बेहद महत्‍वपूर्ण है, क्योंकि वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को कम से कम चार मैच जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रहती है तो ऑस्‍ट्रेलिया मुश्किल में फंस सकता है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट का लाइव टेलीकास्‍ट और लाइव स्‍ट्रीमिंग आप इंडिया में कब और कहां फ्री देख सकते हैं, ये जान लीजिये।

IND vs AUS 1st Test कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया पहला टेस्‍ट पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा।

IND vs AUS 1st Test कब से शुरू होगा?

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया पहला टेस्‍ट भारतीय समयानुसार, सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा।

IND vs AUS 1st Test का लाइव प्रसारण कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया पहले टेस्‍ट का लाइव प्रसारण आप फ्री डिश के DD Sports चैनल पर देख सकते हैं। इसके साथ इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर भी उपलब्ध होगा।

IND vs AUS 1st Test की लाइव स्‍ट्रीमिंग कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया टीम स्‍क्‍वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

Also Read
View All

अगली खबर