IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। उन्हें नेट सेशन के दौरान उंगली में चोट लगी है।
IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से बढ़त बना रखी है। अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में दूधिया रोशनी के बीच खेला जाएगा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अभी तक कुछ भी सही नहीं रहा है। पहला टेस्ट गंवाने के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं, अब स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मंगलवार को नेट सेशन के दौरान उंगली में चोट लग गई है। इस चोट के बाद वे प्रैक्टिस सेशन छोड़कर मैदान से लौट गए।
विमल कुमार के एक ट्वीट के अनुसार, स्टीव स्मिथ की उंगली पर चोट तब लगी जब साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशैन ने स्मिथ को थ्रोडाउन देना शुरू किया। इसके बाद वह फिजियो के साथ नजर आए और उसके बाद वे नेट्स से चले गए। पर्थ में खेले गए के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को संघर्ष करना पड़ा था, जहां उनके सभी बल्लेबाज सामूहिक रूप से विफल रहे। खासकर स्टीव स्मिथ मैच में केवल 17 रन बना सके।
बत दें कि 2024 दिग्गज स्मिथ के लिए सबसे खराब वर्षों में से एक रहा है, जो 6 मैचों में 25 की औसत से केवल 230 रन ही बना पाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 91 है। इसके अलावा उनके पास दिखाने के लिए कुछ खास नहीं है। अभी तक उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चल पाया है, और एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के करीब ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।